Terms and Conditions

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है हमारे इस पेज पर। यदि आप सभी लोग हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते है तो आप सभी लोगो को हमारे द्वारा बनाया गया Terms and Conditions को जरूर पढ़ना चाहिए।

हम आप सभी का स्वागत करते है इस www.zobhio.com (Zobhio.com) में। इस वेबसाइट को हमारे टीम के द्वारा मैनेज्ड किया जाता है जोकि भारत में, उत्तर प्रदेश राज्य के अयोध्या में स्थित है।

यदि आप इस वेबसाइट को विजिट करते है तो हम आपसे आशा करते है कि आप हमारे द्वारा लिखे गए इस Terms and Conditions को एक्सेप्ट अवश्य करेंगे। अगर आप हमारे इस Terms and Conditions को स्वीकार नहीं करते  नही है तो आपको zobhio.com वेबसाइट पर विजिट नहीं करना चाहिए।

नीचे दिए गए सभी टर्मिनोलॉजी टर्म्स एंड कंडीशंस के अंडर आता है। यदि आपको कहीं भी कंपनी लिखा दिखता है तो इसका अर्थ है कि zobhio के बारे में बताया जा रहा है। अब आप हमारे इस टर्म्स एंड कंडीशंस को पूरा पढ़ सकते है।

कुकीज़ (Cookies)

यह ब्लॉग कुकीज़ का उपयोग करती है। Zobhio वेबसाइट को एक्सेस करने के साथ, आपने Zobhio Privacy Policy  में कुकीज़ की सहमति की हुई है।

बहुत सारी बड़ी बड़ी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करके वेबसाइट पर आए हुए विजीटर्स की जानकारी लेना होता है। इसलिए हम भी कुकीज़ का उपयोग अपने इस वेबसाइट पर करते है। ब्लॉग में कुकीज़ के प्रयोग से आपको वेबसाइट में आने से कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

लाइसेंस (License)

इस ब्लॉग में सभी प्रकार के intellectual property reserved है। आप इन सभी को Zobhio से एक्सेस कर सकते है और इनका प्रयोग आप अपने निजी कार्यों में भी कर सकते है। लेकिन उपयोग में लाने से पहले आपको टर्म्स एंड कंडीशंस को पढ़ना चाहिए जोकि इस प्रकार है।

  • आप zobhio वेबसाइट से किसी भी कंटेंट को दुबारा प्रकाशित नहीं कर सकते है।
  • आप zobhio की किसी भी materials को sell नही कर सकते हैं।
  • किसी भी कंटेंट को इस ब्लॉग से कॉपी नहीं कर सकते है।
  • इस वेबसाइट के materials को कहीं भी डिस्ट्रिब्यूट नहीं कर सकते है।

यह सभी हमारे द्वारा बनाए गए कुछ शर्ते है जोकि इस Terms and Conditions में लिखा गया है। आपको इन सभी बिंदू को पढ़ना और समझना चाहिए।

हमारी सामग्री के लिए हाइपरलिंकिंग (Hyperlinking to our Content)

आपको पता होना चाहिए कि इस वेबसाइट में जो भी बाहरी वेबसाइट के लिंक होते है वो सभी इस प्रकार होते है।

  • गवर्नमेंट एजेंसी की
  • न्यूज़ मीडिया की
  • विकिपीडिया की
  • सर्च इंजन की, आदि

इस वेबसाइट में जो भी एक्सटर्नल लिंक्स होते है वो सभी आपको उस विषय में अच्छे से जानकारी की समझने के लिए दिए जाते है। जिससे आप लोगों को उस विषय की पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। यहां पर जो भी external links होते हैं वो ऊपर दिए हुए पॉपुलर वेबसाइट्स के या फिर जिस पर विश्वास किया जा सकता है, उसका लिंक होता है।

iFrames

आप बिना हमारी किसी परमिशन या फिर अनुमति के, zobhio वेबपेज के चारों ओर नही बना सकते है जिससे वेबपेज के अपीयरेंस का बदलाव हो जाए।

सामग्री दायित्व (Content Liability)

Zobhio आपकी वेबसाइट पर दिखने वाले किसी भी सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा। आप पूरी तरह से सहमत है अपनी वेबसाइट पर आने वाले सभी दावों से हमें बचाने और बचाव करने के लिए।

आपकी गोपनीयता (Your Privacy)

आपकी गोपनीयता के लिए हमने आपके लिए Privacy Policy पेज बनाया हुआ है। अगर आप हमारे द्वारा बनाए गए प्राइवेसी को पढ़ना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट पर आकर पढ़ सकते है।

अधिकारों का आरक्षण (Reservation of Rights)

हम यह अनुरोध करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं कि आप हमारी वेबसाइट के विशेष लिंक को हटा दें। आप अनुरोध पर हमारी वेबसाइट के सभी लिंक तुरंत हटाने की स्वीकृति देते हैं। हम किसी भी समय इन नियमों और शर्तों और इसकी लिंकिंग नीति में संशोधन करने का अधिकार भी सुरक्षित रखते हैं। हमारी वेबसाइट से लगातार जुड़कर, आप इन लिंकिंग नियमों और शर्तों से बाध्य होने और उनका पालन करने के लिए सहमत हैं।

हमारी वेबसाइट से लिंक हटाना (Removal of links from our website)

अगर आप लोगों को लगता है कि इस वेबसाइट पर कोई ऐसा लिंक है जो कि आपको ऑफेंस लगता है या फिर आपके लिए हार्मफुल है तो आप हमसे कॉन्टैक्ट करके इसके बारे में खबर कर सकते है। हम इसपर जल्द से जल्द काम करना शुरू कर देंगे।

हम यह सुनिश्चित नहीं करते हैं कि इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी सही है, हम इसकी पूर्णता या सटीकता की गारंटी नहीं देते हैं; न ही हम यह सुनिश्चित करने का वादा करते हैं कि वेबसाइट उपलब्ध रहे या वेबसाइट पर सामग्री को अद्यतन रखा जाए।

Disclaimer

Zobhio वेबसाइट पर अलग से Diaclaimer पेज का निर्माण किया गया है जहां पर अस्वीकरण विषय के बारे में बताया गया है। अगर आप हमारे डेली विजीटर्स है तब आप इस डिस्क्लेमर पेज को ज़रूर पढ़ना चाहिए।

इस पेज में आपको Zobhio वेबसाइट की अस्वीकरण के विषय में समस्त जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Contact US

अगर आपको हमसे किसी भी प्रकार का सुझाव चाहिए या फिर आप हमे इस ब्लॉग से संबंधित कुछ सुझाव देना चाहते है तो आप हमसे ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते है। इसके अलावा आप हमे कमेंट करके भी अपना सुझाव दे सकते है। हम आपके कॉमेंट्स का रिप्लाई अवश्य करेंगे।

Gauhaniya Saloni, Sariyawan, Ayodhya , Uttar Pradesh, India 224001
Monday, Tuesday, Wednesday, Thursday, Friday, Saturday, Sunday9:00 am – 5:00 pm