Blogging कैसे शुरू करे और पैसे कमाए 2023

Author- Zobhio

अगर आप Blogging करके पैसा कमाना चाहते हैं तो मेरे बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करिए जिससे आप Blogging kaise kare के बारे में सीख जाएंग.

Blogging शुरू करने के लिए आपके पास सबसे पहले एक अच्छा सा Hosting होना जरूरी है.

आप GoDaddy, Hostinger, Hostgator, Blue Host, Namecheap जैसे Hosting Company से Hosting बाय कर सकते हैं.

Hosting खरीदने के बाद आपको एक Domin Name भी खरीदना पड़ेगा. अब बहुत सारी कंपनियां जैसे Hostinger Company अपनी तरफ से एक free Domain Name देती हैं अगर आप उनकी एक Hosting खरीदते हो.

इसके बाद आपको Hosting पर WordPress Install करके एक website बनानी है जो कि आप बड़ी आसानी से यूट्यूब वीडियो देखकर बना सकते हो.

वेबसाइट बनने के बाद आपको कुछ जरूरी Plugins को Activate करना है और साथ ही light weight Theme भी आपको activate करना पड़ेगा.

वेबसाइट में सारी सेटिंग करने के बाद आपको एक Google Search Console account सेट करना पड़ेगा जो कि 5 मिनट में आप कर सकते हैं

इसके बाद आपको अपने वेबसाइट के लिए Google Analytics account का setup करना पड़ेगा जिससे आपको ट्रैफिक का पता चल सके.

बस अब आपको अच्छे-अच्छे आर्टिकल को लिखना है और उसके बाद जैसे ही आपके Blog पर Traffic आने लगेंगे आपकी Earning शुरू हो जायगी।

इस तरह आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं और घर बैठे online money earn कर सकते हैं. अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि Blogging Kaise Kare और पैसा कमाए.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट कर सकते हैं.

Blogging Kaise Kare